Thursday 30 August 2012

Meri Kavita

सब की जुबाँ पर गीत बनकर एक दिन आयेगी मेरी कविता आज नही तो कल कोयल बन गुनगुनायेगी ये मेरी कविता बनकर मेरे दिल की धडकन धडकायेगी ये मेरी कविता लेकर अपनें शब्दों के मोती लुभायेगी ये मेरी कविता तू अगर समाँ जाये इसमे महक जायेगी मेरी कविता तेरे रंग रूप से एक दिन निखर जायेगी मेरी कविता चुराकर तेरी ये मुस्कुराहट सँवर जायेगी मेरी कविता अँधियारी रातों मेंअगर भटक गये जो कदम कभी चाँदनीं बनकर उजियाला फैलायेगी ये मेरी कविता अपनें होंगे सभी पराये जब नाता तोडेगी दुनियाँ बनकर हमसफर तब साथ निभायेगी ये मेरी कविता अगर कभी जीवन खुद ही बन जायेगी एक सवाल जवाब बनकर सवालों को सुलझायेगी मेरी कविता जब भी देखूँ मैँ इसको शब्दों का श्रंगार किये नई नवेली दुल्हन नजर तब आती है मेरी कविता कोई न हो जब पास मेरे तनहाई काटनें को दौडे आलिंगन बद्ध होकर " दीश " बतलाती है मेरी कविता..! Jagdish Pandey,Handia,Allahabad

Nirdesh

आपसे निवेदन - आप अपना कमेंट्स लिखते अथवा पोस्ट डालते समय भाषा का खयाल रखें। निजी या आपत्तिजनक टिप्‍पणी किसी भी सूरत मेंनहीं करें। ऐसी टिप्‍पणी इस ग्रुप से हटा दी जाएगी और इसके लिए अगर कोई पक्ष कानूनी कार्रवाई करता है तो उसकी जिम्‍मेदार ी भी कमेंट करने वाले की ही होगी। पुनः आप सभी से विनम्र निवेदन है कि कृपया इस ग्रुप में व्यक्तिगत बातचीत न कर राष्ट् रहित व सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करते हुए किसी ठोस निर्णय पर पहुंचने का प्रयत्न करें ! Note- This group will work in reality,no t only on the internet_ Rk Pandey